अगर टीसी चाहिए तो बकरा और 10000 रुपए दो… स्कूल की मान्यता अब होगी रद्द
(शशि कोन्हेर) : जशपुर – स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने के लिए पालकों से रुपए एवं बकरा मांगने का मामला सामने आया है। कार्रवाई करते हुए स्कूल की मान्यता ज़िला शिक्षा अधिकारी ने रद्द कर दी है।
स्कूल प्रबंधक व प्रधान पाठक ने पालकों से टीसी व अंकसूची के लिए दस हजार रूपए के साथ बकरे की मांग की थी। जांच प्रतिवेदन के आधार पर संबंधित विद्यालय का तत्काल मान्यता रद्द कर दिया गया है। जशपुर के जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय की मान्यता समाप्त किये जाने बाबत आदेश जारी किया है।
जशपुर के जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि “संस्था प्रबंधक द्वारा अभिभावक से टीसी देने के ऐवज में 10000 रूपए की मांग ” किए जाने की जांच विकासखंड शिक्षा अधिकारी बगीचा के द्वारा कराई गई।
जाँच रिपोर्ट में शिकायत सही पाई गई साथ ही भवन में पर्याप्त शिक्षण कक्षों की कमी एवं अवयवस्था पाई गई। जिसके आधार पर अशासकीय गुरुकुल संस्कृत विद्यालय सेंदवार, विकासखंड – बगीचा का सत्र 2022-23 की मान्यता पर एतद् द्वारा रोक लगाई जाती है।