छत्तीसगढ़बिलासपुर

सड़क दुर्घटना रोकने आईजी नें दिया मन्त्र, चालक-वाहन -और जगह की निकाले कुंडली

(आशीष मौर्य) – सड़क दुर्घटनाओं में नियंत्रण के लिए बुधवार को आईजी ने ट्रैफिक अधिकारियों की  रेंज स्तरीय वर्चुअल बैठक ली. रोड एक्सीडेंट में बढ़ रहे मौत के आंकड़ों ने चौका दिया है,आईजी ने जगह, वाहन  और चालक का नाम चिन्हकित करने कहा है जिनके द्वारा बार-बार दुर्घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है

आईजी रतनलाल डांगी ने सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए, रेंज के सभी यातायात अधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए. आईजी नें कहा की ऐसे वाहन चालक की पहचान करें जिसके द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को बार-बार अंजाम दिया जा रहा है. वही वह स्थान भी चिन्हकित  हो जहां बार बार घटनाएं हो रही है, साथ ही ऐसे वाहनों की भी पहचान हो जिससे बार बार घटना कारीत हो रही है।

बिलासपुर जिले में विगत 5 महीनों में 481 सड़क दुर्घटनाओं में 125 लोगों की जान जाने के मामले में आईजी नहीं कहा कि उन ब्लैक स्पोर्ट स्थानों का पहचान करें जहां सर्वाधिक घटनाएं हो रही हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रोहित बघेल ने आई जी को बताया कि छतौना, बारीडीह, मटियारी, रतनपुर का शनिचरी बाजार  सहित ऐसे पांच ब्लैक स्पॉट है जहाँ सर्वाधिक सड़क हादसे हो रहे है।

आईजी ने बारी-बारी गौरेला पेंड्रा मरवाही,

कोरबा,रायगढ़,जांजगीर-चांपा और मुंगेली जिले के यातायात के अधिकारियों से वर्चुअल बातचीत की. जांजगीर-चांपा जिले के ट्रैफिक अधिकारी ने उन्हें बताया कि उनके द्वारा ब्लैक स्पॉट वाले स्थानों में हादसे रोकने रेडियम लगाया गया है. आईजी ने सड़क दुर्घटनाओं में नियंत्रण करने आवश्यक कदम उठाने अधिकारियों को निर्देश दिए. साथी आरटीओ के साथ मिलकर समय-समय पर वाहनों की जांच के भी निर्देश आईजी ने दिए है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button