आईजी ने पुलिस अधीक्षकों को, चिटफण्ड के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और सम्पत्ति जब्ती की कार्रवाई में तेजी लाने के दिये निर्देश….
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – चिटफंड कंपनी के दर्ज प्रकरणों की गंभीरता से जांच करने, और विभिन्न मामलो में कोर्ट से दोष मुक्त प्रकरणों की आईजी ने समीक्षा बैठक ली। रेंज के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक और जिले के अभियोजन अधिकारी शामिल हुए।
आईजी रतन लाल डांगी ने गुरुवार को 6 जिलों के एसपी की बैठक ली, बिलासपुर रेंज ऑफिस में हुई बैठक में बिलासपुर एसपी पारुल माथुर, रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा, कोरबा एसपी भोजराम पटेल, जांजगीर चम्पा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव, जीपीएम एसपी त्रिलोक बंसल और मुंगेली एसपी डी आर आँचला मौजूद रहे। आईजी ने पुलिस अधीक्षकों को चिटफंड के फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी, उनकी सम्पति जल्द कुर्की कर निवेशको को पैसा वापस लौटाने की कार्यवाही तेज करने निर्देश दिया। आईजी रतन लाल डांगी ने मातहत जिले के सभी पुलिस अधीक्षकों से दो टूक शब्दों में कहा है की चिटफंड कंपनियों की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया तेज करें। इसके लिए अपने अपने जिलों के कलेक्टरों से समन्वय बनाएं।
बैठक में महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता पूर्वक समय पर जांच करने कहा गया। वही लंबित अपराधों के जल्द निराकरण के निर्देश भी बैठक में दिए गए। साथ ही जिन मामलो में आरोपी कोर्ट से बरी हुए है उन सभी अपराधों की भी समीक्षा की गई।
रेंज में कानून स्थिति को कसने के लिए आईजी रतनलाल डांगी ने रेंज के पुलिस अधीक्षकों को कई टिप्स भी दिए, साथ ही प्रकरणो में जांच का स्तर सुधारने भी कहा गया, ताकि किसी भी मामले में अगर गवाह पलट जाता है तो, वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर आरोपियों को सजा हो सके। बैठक में जिले वार कानून व्यवस्था को लेकर आईजी ने पुलिस अधीक्षकों से पूछपरख की। बैठक के दौरान AIG दीपमाला कश्यप भी मौजूद रही।