सुरक्षा मानकों की अनदेखी, नरियरा के “के.एस.के वर्धा प्लांट में ऊंचाई से गिरकर श्रमिक की मौत, प्रबंधन बेपरवाह
(शशि कोन्हेर के साथ सतीश साहू) : बिलासपुर। जांजगीर-चांपा जिले के नरियरा में स्थित केएसके वर्धा प्लांट में 40- 50 फीट की ऊंचाई से गिरकर एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई। बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के इस श्रमिक से पेंटिंग का काम कराया जा रहा था।
अचानक 40-50 फिट की ऊंचाई से गिरकर उसकी मौत हो गई. अमानवीय बात यह है कि विशाल राठौर (उम्र 23 वर्ष) की इस हादसे में मौत के बाद उसके परिजनों को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई। एक एंबुलेंस में ड्राइवर तथा हेल्पर के साथ उसे भेज दिया गया। जो सिम्स में मृतक विशाल राठौर की लाश को छोड़कर यहां से भाग गए।
कंपनी प्रबंधन के द्वारा इतने बड़े हादसे का शिकार होकर अपनी जान गवाने वाले विशाल राठौर के परिवार के लोगों को कोई मुआवजा देना तो दूर सांत्वना तक नहीं दी गई। कंपनी प्रबंधन के इस अमानवीय बर्ताव से वहां की कार्यशैली को लेकर श्रमिकों और लोगों में खासा रोष है।