देश

मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद में अवैध बिजली कनेक्शन…? बिजली विभाग ने जुर्माना भी ठोंका और FIR भी की..!

(शशि कोन्हेर) : मथुरा स्थित शाही ईदगाह मस्जिद पर बिजली विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान के पास स्थित शाही ईदगाह मस्जिद का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। इसके साथ ही मस्जिद प्रबंधन पर तीन लाख का जुर्माना भी लगाया गया है।

कार्यपालक अभियंता ने बताया कि रविवार को बिजली विभाग और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तत्काल कनेक्शन को काट दिया है। मस्जिद प्रबंधन के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। जानकारी के मुताबिक कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग विपिन गंगवार ने बताया कि हमें शाही ईदगाह मस्जिद के लिए श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट की ओर से एक शिकायत मिली थी। जांच में शाही मस्जिद का कनेक्शन अवैध पाया गया जिस पर कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काट दिया गया।

बता दें कि मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर विवाद चल रहा है। मथुरा की सिविल कोर्ट के अलावा जिला कोर्ट और हाईकोर्ट में भी इससे जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई की जा रही है। पिछले दिनों कोर्ट ने शाही ईदगाह मस्जिद का सर्वे करने का आदेश दिया था। हिंदू पक्ष का दावा है कि औरंगजेब ने काशी और मथुरा में मंदिर तुड़वाकर मस्जिद बनवा दी। औरंगजेब ने 1669 में काशी में विश्नानाथ मंदिर तुड़वाया और 1670 में मथुरा में भगवान केशवदेव का मंदिर तोड़ने का फरमान जारी किया। इसके बाद ही दोनों मंदिरों को तोड़ दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button