छत्तीसगढ़

ग्रामवासियों  के पहल से  हटाया गया अवैध कब्जा

(मुंन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+ (सरगुजा) :  शासकीय जमीनो पर नाजायज तरीके से कब्जा किये जाने का सिलसिला किसी न किसी तरह से बदस्तूर जारी है।  हौसला बुलंद अतिक्रमणकारी   देवालय ,  स्कूल खेल मैदान ही नहीं अपितु नदी किनारे कछारी मरघट शमशान भूमि तक को नहीं बख्श रहे हैं।

शासकीय निस्तार के भूमि पर कब्जा कर उन जमीन को खूद का जागीर समझने लगे हैं । स्कूल शासकीय भूमि पर कब्जा किये जाने का ऐसा ही एक मामला लखनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुसू का सामने आया है।  


हाईस्कूल ग्राम कुसू खेल मैदान में किये गये अवैध कब्जा को लेकर ग्रामवासीयों ने नाराजगी जताते हुए  22 मार्च को तहसीलदार गरिमा ठाकुर के समक्ष ज्ञापन सौंप अवैध कब्जा हटाने मांग किया था । जिसके परिप्रेक्ष्य में तहसीलदार ने हल्का पटवारी को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने आदेश जारी किये थे। 24 मार्च को हल्का पटवारी द्वारा  जांच के दौरान शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा किया जिना पाया गया।

इसके सन्दर्भ में 29 मार्च को एसडीएम श्रीमती शिवानी जयसवाल को ज्ञापन सौंपा गया था। अतिक्रमणकारी चंदेश्वर राजवाड़े को 4 दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने नोटिस  दिया गया था। साथ ही ग्राम सरपंच प्रतिभा सिंह  ने पंचायत में अतिक्रमण हटाने प्रस्ताव पारित किये थे।

न्यायालय तहसील द्वारा जारी आदेश के परिपालन में   31 मार्च को नायब तहसीलदार प्रांजल गोयल ने राजस्व  टीम के साथ मौके पर पहुंच ग्रामीणों के सहयोग से हाईस्कूल मैदान में अवैध कब्जा कर बनाये गये मकान को तोड़कर अतिक्रमण हटाया ।
क्षेत्रवासियों का मानना है  शासकीय भूमि पर कब्जा किये जाने के ऐसे अनेकों मामले है जिसपर राजस्व विभाग के कार्यवाही की दरकार है।   ताकि शासकीय भूमि सुरक्षित रह सके।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button