कडार में हो रही मुरूम और चिल्फी पत्थर की अवैध खुदाई, खनिज विभाग मौन
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – बिल्हा ब्लाक से लगे ग्राम पंचायत कडार में इन दिनों जाजरिया कंट्रक्शन के ठेकेदार से गाँव के जनप्रतिनिधियों की साँठगाँठ से खुलेआम मुरुम और चिल्फी पत्थर की खुदाई की जा रही है।इन्हें रोकने वाला खनिज महकमा अपनी आँखें मूंदे हुए है,जिसका फायदा ठेकेदार उठा रहा है।
प्रदेश के सभी जिलों में जगह जगह अवैध रूप से खनिज उत्खनन जोरो से चल रहा है।ऐसा नही है कि इसकी जानकारी विभाग के आला अधिकारियों को नही है पर छोटी मोटी कार्यवाही कर विभाग सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है। ज्यादातर अवैध खुदाई सत्ता से जुड़े लोग ही कर रहे है,यही वजह है।
कि अधिकारी आंख मूंद चुके है।खनिज विभाग अवैध उत्खनन रोकने में नाकाम है मगर कोरम पूरा करने वाली कार्रवाइयों को दिखाकर विभाग के अधिकारी सिर्फ अपनी पीठ थपथपाते हैं। जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर ग्राम पंचायत कडार है जहाँ इन दिनों खुलेआम मुरुम और चिल्फी पत्थर का उत्खनन बड़े पैमाने में किया जा रहा है। रोजाना यहाँ 10 से अधिक हाइवा के जरिये दिनभर खनिज संपदा को बेचा जा रहा है।
मौके पर मौजूद ठेकेदार के कर्मचारी ने बताया कि मुरुम और चिल्फी का उपयोग रेलवे लाइन निर्माण के लिए किया जा रहा है। ऐसा नही है कि इसकी जानकारी खनिज विभाग के अधिकारियों को नही है,लेकिन इसके बावजूद विभाग के अधिकारी अपनीं आँखे मुद्दे हुए है। सूत्रों की माने तो गाँव का सरपंच समेत अन्य जनप्रतिनिधि इस गोरखधंधे में जुड़े हुए है।