बिलासपुर

जिले में  रेत की अवैध खुदाई को टक्कर दे रही है, मिट्टी की अवैध खुदाई

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : ग्राम पंचायतों के तालाबो में इन दिनों खुले आम मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है,जिसकी जानकारी अधिकारियों को भी है। लेकिन खनिज विभाग ने माफियाओं को इस काम के लिए खुली छूट दे रखी है।

जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर दूर ग्राम पंचायतों में इन दिनों अवैध खनन का खेल जारी है गर्मी के दिनों में  अक्सर तालाबों का पानी सूख जाता है जिसका फायदा उठाते हुए खनिज माफिया तालाबों को गहरीकरण के नाम से मिट्टी खोदकर और गहरा बना देते हैं और तालाब की मिट्टी को निजी जगहो पर खफा देते हैं जिससे उन्हें अच्छी खासी कमाई भी हो जाती है। गर्मी शुरू होते ही तालाबो पर खनिज माफियाओं की नजर पड़ जाती है। गाँव के तालाबो से बकायदा मशीनों के माध्यम से  खुदाई कर अवैध रूप से मिट्टी बेचने का काम किया जा रहा है।

ग्राम पंचायत सैदा की बात करे तो यहां मुख्य मार्ग के पास एक निजी तालाब है जहाँ दो दो जेसीबी मशीन के माध्यम से खुदाई की जा रही है। उत्खनन करने वाले लोगो ने यहां जाने के लिये रास्ता भी बना लिया है। भरी दोपहरी में तक यहां से बेखौफ होकर मिट्टी का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। यह काम कौन कर रहा है इसकी जानकारी गाँव के जनप्रतिनिधियों को भी है। लेकिन पैसों की लालच में वह भी इस गोरखधंधे को फलने फूलने दे रहे है। खुले आम खनिज माफिया  राजस्व का नुकसान कर लाखों का वारा न्यारा करने में लगे हुए है। पर वाह रे…. खनिज विभाग के अधिकारियों के कानों में जु तक नही रेग रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button