बिल्हा क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा है लाल पत्थर मुरुम और डोलोमाइट का अवैध उत्खनन, परिवहन…..
(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ जयेंद्र गोले) : बिलासपुर – बिल्हा क्षेत्र में लाल पत्थर, मुरूम और डोलोमाइट की बहुतायत है. खनिज के इन किस्मों के लिए खनिज विभाग ने जमीनों का लीज जारी किया है। लेकिन इसके बाद भी क्षेत्र में अवैध उत्खनन जारी है। हालांकि विभाग समय-समय पर इक्का-दुक्का कार्रवाई कर मामले की खानापूर्ति करते रहता है।
बिल्हा क्षेत्र से लाल पत्थर और मुरूम का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। तस्कर दिन-दहाड़े तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। कई इलाकों में इसके कारण बड़े-बड़े गड्ढे साफ देखे जा सकते हैं। खाली और सूनी जमीन को निशाना बनाया जा रहा है। इस ओर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। सबसे ज्यादा धमनी, कड़ार, सेवार, रहेंगी और भटगांव, तेलसरा समेत कई इलाकों में अवैध उत्खनन के बाद तस्करों की नजर लाल पत्थर पर है। खनिज विभाग ने धमनी क्षेत्र के कुछ हिस्सों को लीज में जरूर दिया है,मगर जितना उन्हें लीज मिला है उससे कहि ज्यादा हिस्सो को खोदा जा रहा है। बकायदा इसमें गाँव के सरपंच समेत पंचायत के लोग भी मिले हुए है। वही चंद पैसों के लालच में पंचायत के प्रतिनिधि प्रस्ताव तक पारित कर खुदाई करा रहे है। पंचायत के प्रतिनिधि ही यहां हो रहे उत्खनन को विकास का रास्ता बताते नजर आ रहे है।
लीज की आड़ में ठेकेदार विभाग को लाखों के राजस्व का नुकसान पहुचा रहे है। लेकिन खनिज विभाग के अधिकारियों की चुप्पी उनकी मिलीभगत की तरफ साफ इशारा कर रहा है। इलाके के लोगों की मांग है कि ऐसे लोगों पर जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए। तस्कर अवैध उत्खनन के जरिए जमीन को खोखला तो कर ही रहे हैं साथ ही सरकार को भी चूना लगा रहे हैं।