नजुल की जमीन पर अवैध प्लाटिंग, निगम ने की कार्रवाई
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – कुदुदंड नगर सेना कार्यालय के सामने स्थित नजूल की भूमि पर अवेट प्लाटिंग का मामला सामने आया है. नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार तत्कालीन समय में शीट क्रमांक 1 प्लाट नंबर 2 और 3 रकबा 2.13 एकड़ भूपेश तमस्कार के नाम पर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है. नजूल की भूमि पर टुकड़ो मे प्लाटिंग नहीं किया जा सकता.
भूमि स्वामी के द्वारा नजरुल भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग किया जा रहा था. इस संबंध में नगर निगम प्रशासन ने भूमि स्वामी को 6 से 7 बार नोटिस भी जारी किया है. लेकिन उसके बाद भी निगम के द्वारा भेजे गए नोटिस का भूमि स्वामी के द्वारा किसी भी प्रकार का जवाब नहीं दिया गया. शनिवार को नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम की अतिक्रमण दस्ता टीम ने मौके में जाकर अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई.
यहां बनाए गए पहुंच मार्ग को नगर निगम ने जेसीबी के माध्यम से तोड़ दिया.वही मौके पर पड़े निर्माण सामग्री रेती ईट गिट्टी गोबी नगर निगम की टीम ने जप्त किया. बताया जा रहा है की भूमि स्वामी भूपेश तमस्कर ने करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को अवैध प्लाटिंग भूमि को बेचकर उसकी रजिस्ट्री भी कर दी है. नगर निगम में जब खरीदारों ने एनओसी के लिए आवेदन लगाया. तो निगम ने एनओसी देने से अपने हाथ खड़े कर दिए. भूमि स्वामी भूपेश तमस्कर ने योगिता दुबे,हाजी अनवर हुसैन, खुर्शीद अहमद,अख्तर हुसैन,जुनैद खान,अश्वनी गुप्ता, कृष्ण गुप्ता,प्रतीक गुप्ता सहित कई लोगों को जमीन की रजिस्ट्री करा दी है. जो अब नामांतरण के लिए घूम रहे हैं.