बिलासपुर

ग्राम पंचायत लोखंडी में अवैध प्लॉटिंग का गोरखधंधा जारी

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : अवैध प्लॉटिंग का गोरखधंधा ग्राम पंचायत लोखंडी में जमकर चल रहा है। जहां शासकीय स्कूल के पीछे खेती की जमीन को टुकड़ों में बांटकर बेचने की तैयारी कर ली गई है. तखतपुर एसडीएम ने अवैध प्लॉटिंग पर रोक लगा दी हैं, वहीं लोखंडी में यह खुलेआम जारी है।

ज़िले में कलेक्टर और तहसीलो मे एसडीएम के निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। शहर से सटे ग्राम पंचायतों में भूमाफियाओं का हौसला बढ़ता जा रहा है। राजस्व विभाग की मिलीभगत से जमीन दलाल यहां प्लॉटिंग कर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, लोखंडी शासकीय स्कूल के पीछे खेती की भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही है। हैरानी की बात यह है कि पंचायत के जनप्रतिनिधि और स्थानीय अधिकारियों को इसकी भनक लग़ने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।

तखतपुर एसडीएम और सकरी तहसील के तहत राजस्व विभाग ने अवैध प्लॉटिंग रोकने प्रयास किए हैं, लेकिन उनकी कार्रवाई बीच में ही ठप हो जाती है। भूमाफिया इतने बेखौफ हैं कि उन्हें कार्रवाई का कोई डर नहीं। सूत्रों के अनुसार, राजस्व विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से यह गोरखधंधा फल-फूल रहा है। कागज़ों पर तो नोटिस जारी किए जाते हैं, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही है। सवाल है की इस गोरखधंधे पर लगाम कौन लगायेगा । फिलहाल, यह मामला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।

Related Articles

Back to top button