छत्तीसगढ़बिलासपुर

कॉंग्रेस पार्षद कि अवैध वसूली, फर्जी रसीद तैयार कर सरकारी दुकानें बेचीं , मामला दर्ज

(आशीष मौर्य ) बिलासपुर : निगम कमिश्नर अमित कुमार नें कांग्रेस पार्षद अमित कुमार सिंह के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराया है।निगम आयुक्त नें मामले में पुलिस कप्तान रजनेश सिंह को पत्र लिखकर बताया है।

अमित कुमार सिंह (आरोपी, कांग्रेस पार्षद )

कि अमित कुमार सिंह वार्ड क्रमांक 50 का पार्षद है। फर्जी रसीद का सहारा लेकर शासकीय सम्पत्ति को बेचा है।इसपर सरकंडा थाने मे आरोपी कांग्रेस पार्षद के खिलाफ 420,468,467,471 कि गंभीर धाराओं के तहत कार्यवाही कि गयी है. एफआईआर दर्ज करने से पूर्व पुरे मामले कि निगम आयुक्त नें जाँच करवाया, जिसमे पाया कि पार्षद अमित कुमार सिंह नें।


निगम प्रशासन द्वारा बहतराई रोड स्थित मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत बनाई दुकानो को फर्जी रसीद तैयार कर लोगो को बेच दिया है.शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त अमित कुमार ने जांच पड़ताल को लेकर चार सदस्यीय एक टीम का गठन किया।

टीम में सम्पदा शाखा प्रभारी सती यादव, जोन क्रमांक 7 कमिश्नर अरूण कुमार साहू, जोन क्रमांक 7 सहायक अभियंता सोम शेखर विश्वकर्मा और बाजार शाखा सहायक कार्यालय अधीक्षक राजेश देवांगन को जांच का जिम्मा दिया।

जाँच मे आरोप सही पाए गए.जांच टीम ने पड़ताल के दौरान पाया कि वार्ड क्रमांक 50 के कांग्रेस पार्षद अमित कुमार सिंह ने पैसे लेकर सरकारी दुकान का फर्जीवाड़ा कर आवंटित किया है।


मामले मे सरकंडा पुलिस नें आरोपी कांग्रेस पार्षद के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना सहित कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.आरोपी पार्षद अभी फरार है.

Related Articles

Back to top button