बिलासपुर

एयरपोर्ट की जमीन में अवैध मुरुम उत्खनन, सरकार को करोड़ों का नुकसान….

(भूपेंद्र सिंह राठौर/जय साहू) : बिलासपुर – रायपुर रोड के परसदा इलाके में बन रही एक बड़ी कॉलोनी में अवैध मुरुम का उपयोग हो रहा है। यह मुरुम चकरभाठा एयरपोर्ट के पास सेना की जमीन से निकाली गई है। जानकारी के बावजूद पुलिस, राजस्व और खनिज विभाग के अधिकारी मौन हैं।

चकरभाठा एयरपोर्ट के पास रक्षा मंत्रालय की जमीन से 50 लाख घन मीटर मुरुम अवैध रूप से निकाली गई। इस मुरुम से सरकार को रॉयल्टी में 25 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। खास बात यह है कि इस मुरुम का उपयोग परसदा और आसपास की कॉलोनियों की सड़कों के निर्माण में किया गया है। रोजाना रात में जेसीबी और हाइवा गाड़ियों का इस्तेमाल कर मुरुम की खुदाई और परिवहन हो रहा है। मामले को लेकर रक्षा विभाग के संपदा अधिकारी नेहा गुप्ता और मोहम्मद आलम ने बिलासपुर के कलेक्टर से मुलाकात कर अवैध खुदाई रोकने की मांग की।

लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। मामले पर संज्ञान लेते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने इसे जनहित याचिका के रूप में दर्ज किया। उन्होंने स्पेशल डिवीजन बेंच का गठन करते हुए मामले की सुनवाई शुरू की। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार, रक्षा मंत्रालय और कॉलोनी संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कोर्ट ने कहा कि ऐसे मामलों में जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी चौंकाने वाली है।
अगली सुनवाई 9 जनवरी को होगी। अब सवाल यह है कि क्या सरकार और प्रशासन मिलकर इस अवैध खनन पर रोक लगा पाएंगे? या फिर यह घोटाला यूं ही चलता रहेगा?

Related Articles

Back to top button