लोकस्वर.in की खबर का असर,इन ट्रेनों के पेंट्रीकार में चलाया गया विशेष जांच अभियान ..
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर : बीते दिनों लोकस्वर.in के द्वारा खबर चलाया गया था जिसमें ट्रेनों में पेंट्रीकार में जांच ना होना बताया गया था. यह खबर जो लोकस्वर. in ने चलाया था 👇
उसी उसी कड़ी में आज रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ियों में यात्रियों को गुणवत्ता युक्त खानपान सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पेंट्रीकार का प्रावधान किया गया है | साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पेंट्रीकारों में केवल पैकेट बंद खाना उपलब्ध कराने तथा पेयजल हेतु रेलनीर की अनुमति प्रदान की गई है | मंडल से गुजरने वाली सभी गाड़ियों में इसकी उपलब्धता की नियमित जांच भी की जाती है |
इसी कड़ी में प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के दिशानिर्देश तथा वरि.मंडल वाणिज्य प्रबन्धक के मार्गदर्शन में वाणिज्य विभाग के पर्यवेक्षकों द्वारा सुरक्षा विभाग के साथ समन्वय करते हुये दिनांक 04 फरवरी को हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस व 05 फरवरी 2024 को हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस हावड़ा-पोरबंदर कविगुरु एक्सप्रेस तथा हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस के पेंट्रीकार की गहन जांच की गई |
जांच के दौरान पेंट्रीकार में पर्याप्त मात्रा में पैकेट बंद खाना की उपलब्धता तथा रेलनीर की उपलब्धता पाई गई | जांच के दौरान लोकल अथवा अन्य ब्रांड की पानी की बोतलें नहीं पाई गई | साथ ही स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने व रेल नीर के अलावा अन्य ब्रान्ड का पानी नहीं बेचने की सख्त हिदायत दी गई। पेंट्रीकार में उपलब्ध पैकेट बंद खाना की स्वच्छता के साथ ही साथ पेंट्रीकार में कार्यरत कर्मचारियों का मेडिकल सर्टिफिकेट, परिचय-पत्र, सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया | साथ ही अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता तथा वैधता भी जाँची गई |