शासन के निर्देश पर अमल शुरू, राज्य गीत से शुरू हो रहे स्कूल…..
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए प्रार्थना सभा के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार विद्यार्थियों की ओर से प्रार्थना सभा की शुरुआत राज्यगीत से की जाएगी।
प्रार्थना सभा में राज्यगीत के लिए एक मिनट 15 सेकंड, शपथ के लिए एक मिनट, प्रेरणा गीत के लिए 2 मिनट, समाचार पत्र वाचन के लिए 5 मिनट, नैतिक व प्रेरक कहानी के लिए 5 मिनट और राष्ट्रगान के लिए 52 सेकेंड का समय निर्धारित किया गया है। अब इसका पालन जिले के स्कूलों में किया जा रहा है।
यह वीडियो विकास खण्ड मस्तूरी के संकुल केन्द्र ओखर के शासकीय प्राथमिक शाला खपरी का है,स्कूल की कुल दर्जसंख्या वर्तमान में 235 है जिसमे 3 शिक्षक कार्यरत है कार्यालयीन दायित्व का निर्वहन करते हुए अध्यापन व्यवस्था को शासन के निर्देशानुसार पूर्ण करने में सभी शिक्षक लगन के साथ पूर्ण करने का प्रयास कर रहे है।
वही प्राथना के समय बच्चो के द्वारा राज्यगीत का वाचन छात्रों के द्वारा किया जा रहा है। सभी बच्चे एक सुर में इस विद्यालय में राज्यगीत गाते आपको नजर आएंगे।