(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी टीकाराम साहू के
रायपुर बिलासपुर कवर्धा स्थित निवास स्थान और कार्यालय में सर्च कार्यवाही की गई। सर्च कार्यवाही मे अचल सम्पत्तियों के दस्तावेज के अतिरिक्त कैश, गहने, एफडी/एलआईसी में लाखों रूपये के निवेश से संबंधित दस्तावेज जप्त किये गये। एसीबी ने प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी जिसमे प्रकरण में विवेचना जारी होना कहा है।एन्टी करप्शन ब्यूरो को उनके विरूद्ध अनुपातहीन सम्पत्ति की शिकायत मिली थी, जिसकी जांच और सम्पत्ति के गोपनीय सत्यापन करने के बाद अपराध कमांक 30/2024, धारा-13 (1) बी, 13(2) भ्र.नि.अ. 1988 यथासंशोधित 2018 का अपराध दर्ज करने के बाद यह कार्यवाई की गईं. शनिवार तड़के उनके बिलासपुर स्थित सरकारी आवास, कवर्धा और रायपुर निवास मे टीमों ने एक समय दबिश दी.