जैनम भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अहम बैठक शुरू, किसी बाहरी को प्रवेश नहीं…..
(शशि कोन्हेर) : रायपुर। राजधानी के विमानतल मार्ग स्थित श्री जैनम मानस समिति भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय टोली की बैठक जारी है। संघ प्रमुख मोहन भागवत टोली के सदस्यों से चर्चा कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक यह संघ की सर्वोच्च नीति निर्धारक समिति है।यहां इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश संभव नहीं हैं,यहां तक कि भाजपा के भी किसी नेता या कार्यकर्ता को यहां फटकने नहीं दिया जा रहा है। गेट पर पुलिस तैनात है और अंदर स्वंय सेवक। जिन चुनिंदा लोगों का नाम हैं वही अंदर हैं या बाहर आ जा सकते हैं।
संघ के प्रमुख व सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत की अध्यक्षता में चल रही बैठक में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सह सरकार्यवाहों में डा. कृष्ण गोपाल, डा. मनमोहन वैद्य, रामदत्त चक्रधर, श्रीमुकुंदा और अरुण कुमार शामिल हैं। बैठक में करीब 47 सदस्य एवं भवन में मौजूद है।
सूत्रों के मुताबिक बैठक में राष्ट्र निर्माण, नई शिक्षा नीति, कश्मीरी विस्थापित हिदुओं के पुनर्वास, संघ के प्रसार, आधुनिकीकरण जैसे बिंदु मुख्य हैं। इसके अलावा संघ के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन, ग्राम स्तर तक संघ की पहुंच, ग्रामीण क्षेत्र में शाखाओं के जागरण जैसे विषयों को आगामी कार्ययोजना का हिस्सा बनाने पर विमर्श हो रहा है। अभी यह बैठक कल अन्य दूसरी टोली के साथ होगी। 9 सितंबर को संघ के अन्य पदाधिकारी पहुंचेंगे। इसके बाद 10 से 12 सितंबर तक अखिल भारतीय समन्वय समिति की बैठक होगी जिसमें संघ अपने एजेंडा को तय करेगा।