जशपुर

आपसी बहस में गला दबाकर जमीन पर पटका….हुई मौत, आरोपी गिरफ्तार

जशपुर जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डोड़काचौरा में मामूली विवाद के चलते एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी सुखनाथ भगत (40) को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

घटना 2 जनवरी 2025 की है, जब लक्ष्मी नारायण भगत (39) गांव की एक किराना दुकान पर सामान लेने गया था। वहां सुखनाथ भगत ने उसे अन्य महिला से बातचीत करते हुए देखकर कहा, “तुम्हारी पत्नी मर गई है, तुम दूसरे की पत्नी के साथ घूम रहे हो।” इस बात को लेकर दोनों में जमकर बहस और झगड़ा हुआ। इसके बाद सुखनाथ भगत ने लक्ष्मी नारायण का गला दबाया, उसे जमीन पर पटक दिया और मारपीट की। गंभीर चोटों के कारण उसी रात करीब 9:40 बजे लक्ष्मी नारायण की मौत हो गई।

घटना की रिपोर्ट मृतक की बहन ने 3 जनवरी 2025 को दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान सुखनाथ भगत ने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपी पर धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर तिवारी और उनकी टीम ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई कर मामले की जांच पूरी की और आरोपी को जेल भेजा।

Related Articles

Back to top button