अरपापार सरकंडा क्षेत्र में सिलसिलेवार की गई चोरी की चार वारदातों के दो आरोपी और चोरी का सामान खरीदने के आरोप में एक और आरोपी सरकंडा पुलिस के हत्थे चढ़े, आरोपियों से सोना चांदी के आभूषण एक स्मार्टफोन और नगद 16 हजार सहित 4 लाख रुपए का सामान बरामद
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। बिलासपुर शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र में सिलसिलेवार हुई चोरियों का खुलासा कर पुलिस ने चोरी के दो आरोपियों और एक चोरी के सामान के खरीददार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उन से सोना चांदी के आभूषण, एक स्मार्टफोन 16 हजार रुपए नगद सहित कुल 4 लाख रुपए की संपत्ति बरामद की है। इन लोगों के द्वारा सरकंडा थाना क्षेत्र में लगातार चार लोगों के घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
गिरफ्तार आरोपियों में प्रमुख रूप से अनिल निषाद एवं भागीरथी साहू शामिल है। वही चोरी का सामान खरीदने के आरोप में सैयद इमरान हुसैन ग्रीन पार्क कॉलोनी थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के द्वारा लक्ष्मी ग्रीन सिटी बिजनौर थाना सरकंडा क्षेत्र के रहने वाले सुनील कुमार गुप्ता के सूने मकान से अलमारी तोड़कर उसमें रखे बेशकीमती सोने चांदी के जेवर और नगदी जुमला कीमत 1लाख 27 हजार रुपए का सामान चोरी कर लिया। वारदात 14 जनवरी रात की गई।
इसी तरह देवनंदन नगर फेस वन सरकंडा में रहने वाले अनिल कुमार राठौर के सूने मकान से 2 जनवरी 2023 को ताला तोड़कर घर में घुसकर बेडरूम में रखे अलमारी को तोड़ उसमें रखे बेशकीमती सोने चांदी के जेवर और नगदी लगभग 12000 रुपए की चोरी की। इसी तरह राजकिशोर नगर में रहने वाले विवेक मिश्रा के सूने मकान का ताला तोड़कर बेडरूम में रखी अलमारी को भी थोड़ा और उसमें रखें सोने चांदी के जेवर और नगदी रकम कुल ₹25000 की चोरी कर ली। इसी तरह नंगोई स्थित गजेंद्र कुमार श्रीवास के मकान में भी इसी तरह ताला तोड़कर प्रवेश की और घर के बेडरूम में रखी अलमारी के ताले को तोड़कर ₹4000 का सामान और नगद रकम पार कर दी।
इन चारों ही आरोपियों के द्वारा सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद उसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह को दी गई। इस पर उनके निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में ए सी सी यू के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव के साथ सरकंडा थाने की टीम बनाकर चोरों का तत्काल पता लगाने का कार्य किया गया।
अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए घटनास्थल एवं उसके आसपास सहित मुख्य सड़क पर लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का बारीकी से निरीक्षण कर संदिग्धों की पहचान की गई और साइबर सेल से तकनीकी जानकारी हासिल की गई। इस आधार पर सभी सूचनाओं को एक सूत्र में पिरो कर संदेही यों से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान यह ज्ञात हुआ कि मामले में आरक्षण शातिर चोर शामिल हैं। जो पूर्व में भी चोरी के अन्य प्रकरणों में निरुद्ध हो चुके हैं। तथा वर्तमान में अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए समूह बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। मुख्य आरोपी अनिल निषाद और भागीरथी साहू द्वारा वारदात को अंजाम देने के बाद चोरी के संपूर्ण माल माशूका को आपस में बांट कर सोने चांदी के जेवर बेचकर रकम प्राप्त की गई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे मिली जानकारी के अनुसार चोरी का माल खरीदने के आरोप में सैयद इमरान हुसैन ग्रीन पार्क कॉलोनी सिविल लाइन थाना जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर लिया। संपूर्ण कार्यवाही में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव थाना प्रभारी सरकंडा श्री फैजूल हौदा शाह, उप निरीक्षक अजय वारे, उप निरीक्षक राजशी उपनिरीक्षक प्रभाकर तिवारी प्रधान आरक्षक बलवीर सिंह देवमून पहुप, दीपक यादव सत्या कुमार पाटले निखिल जाधव प्रशांत सिंह बुधुराम कुमार तरुण केशरवानी वीरेंद्र गंधर्व और विजय रात्रि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।