बिलासपुर – छत्तीसगढ़ में भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी, इसमें बिलासपुर विधानसभा से अमर अग्रवाल, तखतपुर विधानसभा से धर्मजीत सिंह, लोरमी से सांसद अरुण साव, बिल्हा से धर्मलाल कौशिक, मस्तूरी से डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, मुंगेली से पुन्नूलाल मोहले, कोटा से प्रबल प्रताप सिंह जूदेव हैं।
रायगढ़ से इस बार भाजपा ने पूर्व आईएसएस अधिकारी ओपी चौधरी को मैदान में उतारा हैं, वही कुनकुरी से विष्णु देव साय, पत्थलगांव से सांसद गोमती साय व भरतपुर-सोनहत से केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया हैं।