छत्तीसगढ़ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और विधायक रंजना साहू तथा पार्टी पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं के साथ सुनीं PM नरेंद्र मोदी के “मन की बात”,…सौवीं कड़ी की जोरदार तैयारी
(शशि कोन्हेर) : छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री श्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग समूहों में सुना। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के साथ मुख्य प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, प्रदेश प्रवक्ता व विधायक रंजना साहू समेत पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मन की बात कार्यक्रम सुना।
बाद में प्रदेश अध्यक्ष श्री साव ने कहा कि देश की सर्वतोमुखी प्रगति के बारे में देश को बताया और इसीलिए हम सब यह आग्रह करते हैं कि हम सभी को ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनना चाहिए क्योंकि प्रधानमंत्री श्री मोदी इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रेरणादायी और जानकारीपरक बातें देशवासियों के बीच लेकर आते हैं।
श्री साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी पूरे देश की तरह ‘मन की बात’ के 100वीं कड़ी सुनने की जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में ‘मन की बात’ को लेकर बड़ा उत्साह है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने जांजगीर ग्रामीण मण्डल के खोखरा शक्तिकेन्द्र के बूथ क्रमांक 111 स्थित श्री राम सजीवन के निवास पर मन की बात कार्यक्रम को सुना। बाद में श्री चंदेल ने कार्यक्रम में व्यक्त विचार और प्रेरक जानकारियों के संबंध में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।
रायपुर दक्षिण विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण विधानसभा के पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड क्रमांक 42 के बूथ क्रमांक 172 मैं नागरिकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 99वे मन की बात सुनी।
मन की बात समाप्ति के पश्चात उपस्थित नागरिकों से चर्चा करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमें ऐसा प्रधानमंत्री मिले है जो भारतवासियों के जीवन की छोटी-छोटी बातों को समझते है और अपना मार्गदर्शन देते हैं।
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने बीजापुर जिला भैरमगढ़ विधानसभा 89 बुथ नंबर 144 मंडल में कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात सुनी, इसके साथ ही प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा कवर्धा , केदार कश्यप नारायणपुर जिले की सरलखा गांव में, विजय शर्मा कवर्धा विधानसभा के बूथ क्रमांक 233 में, ओपी चौधरी रायगढ़ विधानसभा के बूथ क्रमांक 188 मालदा में, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक बिल्हा विधानसभा के सरगांव में बूथ क्रमांक 130, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी बिल्हा विधानसभा के पौसरी गांव के बूथ क्रमांक 120 में इसके साथ ही प्रदेश भर में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने मन की बात कार्यक्रम सुना।