मुश्किलों में साया भी साथ छोड़ जाता है…क्या निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा, बनेंगे सरकारी गवाह
(शशि कोन्हेर) : निलंबित आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सरकारी गवाह बना सकता है। मनी लांड्रिंग अधिनियम के तहत अनुसंधान के दौरान 06 मई को आइएएस पूजा सिंघल व उनके सहयोगियों से जुड़े देश के पांच राज्यों के 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी के बाद से ही अभिषेक झा ईडी की हर कार्रवाई में साथ-साथ हैं। पहले चार्टर्ड अकाउंटेंट की गिरफ्तारी और उसके बाद आइएएस पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के वक्त भी अभिषेक झा ईडी कार्यालय में मौजूद रहे।
अभिषेक झा ईडी को अनुसंधान में पूरा सहयोग कर रहे हैं। वे ईडी को एक-एक जानकारी, एक-एक दस्तावेज उपलब्ध करा रहे हैं। पिछले दस दिनों से दिनभर उनका ईडी के कार्यालय में आना-जाना लगा हुआ है। पल्स अस्पताल में निवेश से संबंधित दस्तावेज भी उन्होंने ईडी को दे दिया है। ईडी सूत्रों की मानें तो अभिषेक झा सरकारी गवाह बन सकते हैं।
इधर, आइएएस पूजा सिंघल व उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार की रिमांड अवधि सोमवार को समाप्त हो जाएगी। सूचना मिल रही है कि रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए सोमवार की सुबह ही ईडी के अधिकारी न्यायालय जाएंगे। रिमांड अवधि बढ़ी तो ठीक नहीं तो पूजा सिंघल को फिर जेल जाना पड़ सकता है।
अगर अभिषेक झा सरकारी गवाह बन जाएंगे तो निलंबित आइएएस पूजा सिंघल की मुसीबतें बढ़ जाएंगी। अभिषेक झा वे सभी राज जान रहे हैं, जो एक पति के तौर पर सबको होती है। रुपयों के लेन-देन, निवेश आदि की पूरी जानकारी अभिषेक झा को है। ऐसे में ईडी के अधिकारियों को सबकुछ आसानी से मिल जाएगा। अभिषेक झा पूजा सिंघल के दूसरे पति हैं। उनके पहले पति आइएएस राहुल पुरवार थे, जिनसे तलाक के बाद पूजा सिंघल ने अभिषेक झा से दूसरी शादी की थी।