हिमाचल प्रदेश के चुनाव में भाजपा ने डोकरा-ढाकरा नेताओं से पिण्ड छुड़ाया..!
(शशि कोन्हेर) : भाजपा ने हिमाचल चुनाव के लिए अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में कुछ चौंकाने वाले नाम हैं तो कुछ ऐसे नेताओं को टिकट नहीं दिया है, जिनके इर्द-गिर्द हिमाचल की राजनीति चलती रही है। कहा जा रहा है कि बीजेपी ने अपने फिक्स फॉर्मूले के तहत ही चुनावों में टिकट का बंटवारा किया है।
75 पार वाले नेताओं को टिकट नहीं
बीजेपी ने इस चुनाव में अपने बुजुर्ग नेताओं को साइडलाइन कर दिया है। अनुराग ठाकुर के पिता प्रेम कुमार धूमल, ससुर गुलाब सिंह और शांता कुमार समेत कई नेताओं को इस बार टिकट नहीं मिला है। ये सभी 75 प्लस के हो चुके हैं। प्रेम कुमार धूमल और गुलाब सिंह को पिछली बार के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि जिन बुजुर्ग नेताओं का टिकट काटा गया है,
उनमें से कुछ की जगह उनके परिवार के दूसरे सदस्यों को टिकट दी गई है। परिवार में सिर्फ एक को टिकट इसके अलावा बीजेपी ने परिवारवाद को ना कहते हुए, एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट दिया है। जिन बड़े नेताओं को बीजेपी ने इस चुनाव में नहीं उतारा है, उनमें से कुछ के परिवार वालों को टिकट मिल गई है। भाजपा ने जयराम सरकार के सीनियर मिनिस्टर महेंद्र सिंह ठाकुर की जगह उनके बेटे राजन ठाकुर को टिकट दिया है।
कार्यकर्ताओं से सलाह
इस बार भाजपा ने कार्यकर्ताओं से सलाह के बाद ही टिकट का आवंटन किया है। टिकट आवंटन से पहले बीजेपी ने कार्यकर्ताओं से हर सीट की राय ली गई थी, जिसके बाद भारी फेरबदल होने के बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।
किसे मिला टिकट, किसका पत्ता कटा
बीजेपी ने इस बार के चुनाव में 11 वर्तमान विधायकों का टिकट काट दिया है, जिसमें से एक मंत्री भी हैं। साथ ही दो मंत्रियों सुरेश भारद्वाज और राकेश पठानि की सीट बदल दी गई है। 19 नए चेहरों पर भाजपा ने दांव लगाया है।