छत्तीसगढ़

झारखंड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा…घुसपैठिए आदिवासी लड़कियों से जबरन शादी कर, जमीन हड़प रहे

(शशि कोन्हेर) : झारखंड के चाईबासा में एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वह घुसपैठियों की समस्या पर मूकदर्शक बनी हुई है.

उन्होंने कहा, “घुसपैठिए आदिवासी लड़कियों से जबरन शादी कर रहे हैं. वे उनकी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं. मैं आज हेमंत सोरेन सरकार को चेतावनी देता हूं कि घुसपैठियों का दुस्साहस बंद करें. नहीं तो झारखंड की जनता आपको माफ नहीं करेगी.”

ट्विटर पर और देखें

अमित शाह ने कहा, ”आदिवासियों को घुसपैठियों से बचाना हेमंत सोरेन सरकार की जिम्मेदारी है कि नहीं?  आदिवासियों का भविष्य।”  यहां के लोग तुम्हें तुम्हारी फ्लर्टिंग के लिए माफ नहीं करेंगे।”

गृह मंत्री ने कहा, ”यहां युवाओं और मां-बहनों को ठगने का काम किया जा रहा है. उनके साथ खाना, रोजगार और पढ़ाई के नाम पर ठगा जा रहा है. नौकरी देने की हिम्मत नहीं है तो कुर्सी खाली कर दीजिए.”  .. झारखंड में रोजगार दिलाने का काम हम करेंगे.

ट्विटर पर और देखें

“हेमंत सोरेन भाई ने भ्रष्टाचार का काम किया है, आदिवासियों की जमीन घुसपैठियों को दी है, आदिवासी महिलाओं की रक्षा करने के बजाय अपनी वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि बीजेपी 2024 में बहुमत से जीतेगी।”

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button