कोटा DKP स्कूल में 15 से 18 वर्ष के बच्चो का कोविड 19 टीकाकरण हुआ, 213 छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ टीकाकरण करवाया कोटा SDM रहे मौजूद….
(डब्बू ठाकुर) : भारत सरकार ने विगत एक साल से कोविंड 19 के प्रभव एवं प्रकोप से होने वाली जन-धन, एवं देश की अर्थ व्यस्था की मार को झेल रहा है अभी कोरोना पूरे तरह से नियंत्रित नहीं हुआ था की दक्षिण अफ्रीका से कोविड 19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का विस्फोट हो गया.. धीरे धीरे भारत भी इस खतरनाक ओमिक्रोन के संक्रमण से प्रभावित होने लगा।
भारत के प्रधानमंत्री एवं भारत के वैज्ञानिक लगातार कोविड19 रोधी वैक्सीन बनाने में प्रयासरत थे, भारत के करोड़ो लोगो को भारत से ही निर्मित स्वदेशी कोवीसील्ड और कोवैक्सिन को लगा कर भारत में रहने वाले लोगो के जान की रक्षा की गई । लोगों को कोविड 19 वैक्सीन के कम लगवाने के कारण में दूसरी लहर का तांडव भारत का शासन प्रशासन देख चुका है । इसी लिए पहले फ्रंट लाइन वर्करों को फिर 60 प्लस 40 प्लस 18 प्लस वालो को तेजी से वैक्सीन के 2 डोजो को लगाया गया, और उससे रिजल्ट भी दिखा की कोरोना संक्रमण को रोकने में काफी सफलता मिली ।
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ओमिक्रोन के संक्रमण को देखते हुए 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष के बच्चो को कोविड 19 की कोवैक्सीन लगाना सुरु किया गया जिससे नवयुको में भारी उत्साह देखा गया और आज कोटा नगर के डी के पी स्कूल में वैक्सीन लगाने स्वस्थ विभाग की टीम में सिस्टर सुमन गुप्ता , मेल नर्स अस्वनी पैकरा , नगरपंचायत से राज श्रीवास , शिक्षक मानष जायसवाल, नीलकमल अहिरवार उक्त टीम के साथ सुमन गुप्ता ने 213 छात्रों एवम छात्राओं को डी के पी स्कूल में जाकर कोवैक्सिन का पहला टीका लगाया । इस कार्य मे बच्चो ने काफी उत्साह दिखाया और कोटा SDM व डी के पी के प्रिंसपल , शिक्षक व पूरे स्टाफ ने बच्चो को टिकाकारण का महत्व बताया एवं भरपूर सहियोग किया ।
इस अवसर पर कोटा एस डी एम टी आर भरदद्वाज, बी एम ओ संदीप द्विवेदी , बी पी एम स्वेता सिंह , विकाश खंड शिक्षा अधिकारी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।