छत्तीसगढ़बिलासपुर

महामाया मंदिर रतनपुर में, 5 मई को होगा सामूहिक उपनयन संस्कार…अब तक 275 ब्राह्मण बालकों ने कराया पंजीयन…

(शशि कोन्हेर): बिलासपुर: सिद्ध शक्तिपीठ श्री महामाया देवी मंदिर पब्लिक ट्रस्ट रतनपुर में भगवत् पाद आदिशंकराचार्य जयन्ती बैशाख शुक्ल पंचमी दिनांक 05 मई  गुरूवार को सामूहिक उपनयन संस्कार समारोह का वृहत्त आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष श्री आशीष सिंह ठाकुर एवं मैनेजिंग ट्रस्टी श्री सुनील संथालिया ने बताया कि अब तक 275 ब्राह्मण बालकों ने सामूहिक उपनयन संस्कार में भाग लेने केलिए पंजीयन कराया है।

विगत 22 सालों से यह आयोजन लगातार किया जा रहा है। जिसमें मंदिर ट्रस्ट के द्वारा उपनयन संस्कार संपूर्ण विधिविधान से किया जाता है। जिसमें तेल हल्दी मुण्डन ब्रह्मभोज दीक्षा हवन भिक्षा काशीयात्रा आदि सभी संस्कार सम्पन्न कराया जाता है। सोलह संस्कारों में उपनयन वेदारम्भ एवं समावर्तन संस्कार का विशेष महत्व है। सामूहिक उपनयन संस्कार में बटूकों को आशीर्वाद प्रदान करने केलिए छत्तीसगढ़ गोसेवा आयोग के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जाप्राप्त राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महन्त दुधाधारी मठ रायपुर एवं शिवरीनारायण मुख्य अभ्यागत होंगें।

सामूहिक उपनयन संस्कार में मंदिर ट्रस्ट की ओर सभी बटूकों के लिए उपनयन हेतु आवश्यक सभी सामग्री कौपीन, मुंज, पाटी, पूजन सामग्री तथा बटूकों को उपहार में कुर्ता धोती टोपी दुपटटा प्रदान किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button