देश

बंटवारे की याद में भाजपा ने निकाला  मार्च…कई केंद्रीय मंत्री हुए शामिल

(शशि कोन्हेर) : 5 अगस्त 1947 ! यह वह दिन था जब देश को अंग्रेजों से आजादी मिली लेकिन इसके साथ ही मुल्क को बंटवारे का दर्द भी सहना पड़ा। देश की आजादी के 75 साल के बाद भी देश के बंटवारे के जख्म अभी भी ताजा है। ऐसे में आज भारत के विभाजन के दर्द की स्मृति को याद करने के लिए भारतीय जनता पार्टी देश भर में मौन मार्च का आयोजन कर रही है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पीयूष गोयल और अन्य भाजपा नेताओं ने ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के मौके पर मौन मार्च में हिस्सा लिया।

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी ‘विभजन विभिषिका स्मृति दिवस’ के मौके पर मौन मार्च में शामिल हुए।

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, जी किशन रेड्डी और अर्जुन राम मेघवाल ने भी ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर मौन मार्च में भाग लिया।

पिछले साल 14 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि 1947 में विभाजन के दौरान भारतीयों के कष्टों और बलिदानों की याद में हर साल 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में याद किया जाएगा।
पीएम मोदी ने आज सुबह ट्वीट करते हुए ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ को याद किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button