(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : सीपत थाना क्षेत्र के मोहरा गांव में जमीन विवाद के चलते चाकू, हंसिया और डंडे से जानलेवा चोट पहुंचाने वाले एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 8 सितंबर को डायल 112 को सूचना मिली कि ग्राम मोहरा में जमीन विवाद को लेकर दिल हरण उर्फ गौरी शंकर साहू ने अपने बड़े भाई के साथ मिलकर जमीन बंटवारा विवाद के चलते चाकू हसिया डंडा और मुक्के से मनहरण साहू,सरोज साहू, और संदीप साहू को मारकर गंभीर चोट पहुंचाई है।
इस सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। तब एसएसपी श्रीमती पारुल माथुर ने तत्काल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और सीएसपी श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में टीम बनाकर ग्राम मोहरा में जाकर घेराबंदी की और जानलेवा हमला करने के आरोप में दिलहरण साहू तथा कमल साहू और चिंताराम साहू के साथ ही एक नाबालिग बालक को गिरफ्तार किया गया है।
इन आरोपियों से मारपीट में प्रयुक्त हंसिया, चाकू और डंडा जब्त कर लिया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि जमीन के चलते एक ही परिवार के दो सगे भाइयों में हुए विवाद के हिंसक रूप धारण करने से उक्त घटना घटित हुई। इस मामले में डायल 112 के आरक्षक रमेश राठौर के द्वारा मुख्य आरोपियों को तत्काल घटनास्थल पर ही अभिरक्षा में ले लिया गया था।
आज 9 सितंबर को इन्हें माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। इस संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक हरिश्चंद्र टांडेकर, उप निरीक्षक आर एन राठिया, प्रधान आरक्षक महादेव खूंटे, आरक्षक रमेश राठौर शरद साहू राजकुमार बघेल और अभिषेक पटेल की विशेष भूमिका रही।