विदेश

पाकिस्तान में फिर पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 30 रुपए का इजाफा, अब वहां पेट्रोल प्रति लीटर 209 रुपए 86 पैसे हुआ

(शशि कोन्हेर) : पाकिस्तान में इन दिनों पेट्रोल की क़ीमत में आग लगी है. पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ़्ताह इस्माइल ने गुरुवार को एक बार फिर से पेट्रोल की क़ीमत में 30 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फ़ैसला किया है.

अब पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल 209.86 रुपए में मिल रहा है. पिछले हफ़्ते ही पाकिस्तान ने पेट्रोल की क़ीमत में 30 रुपए की बढ़ोतरी की थी. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ़ से क़र्ज़ लेने के लिए उसकी कड़ी शर्तें पूरी करने की कोशिश में क़ीमत बढ़ा रहा है.

इसके अलावा पाकिस्तान इलेक्ट्रिक पावर रेग्युलेटरी अथॉरिटी ने बिजली महंगी करते हुए 7.91 रुपए प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है. पाकिस्तान में डीज़ल अब 204.15 प्रति लीटर मिल रहा है और केरोसीन की क़ीमत 181.94 प्रति लीटर हो गई है.

पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ़्ताह इस्माइल ने कहा है कि इन फ़ैसलों से महंगाई बढ़ेगी और लोगों को परेशानी भी होगी लेकिन मुल्क को दिवालिया होने से बचाने के लिए यह ज़रूरी क़दम है.

पाकिस्तानी वित्त मंत्री ने कहा कि पहले की सरकार की ग़लतियों के कारण पाकिस्तान दिवालिया होने की ओर बढ़ रहा है और इसे रोकने के लिए कड़े फ़ैसले लेने होंगे.

पाकिस्तानी वित्त मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार की ग़लतियों के कारण पाकिस्तान को हर महीने पेट्रोल पर सब्सिडी के रूप में 120 से 130 अरब रुपए का नुक़सान हो रहा था. मिफ़्ताह ने कहा कि नई क़ीमत से सब्सिडी में प्रति महीने 25 अरब रुपए की कमी आएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button