देश

पटियाला जेल में सिद्धू क्लर्क और दलेर मेहंदी बने मुंशी, दोनों एक ही बैरक में

(शशि कोन्हेर) : कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के मशहूर गायक दलेर मेहंदी इस समय पटियाला की सेंट्रल जेल में बंद हैं. दोनों को एक ही बैरक में रखा गया है. इसके साथ ही दोनों को जेल प्रशासन ने काम भी सौंपा है।

जेल में सिद्धू को क्लर्क का काम मिला है. जबकि दलेर को मुंशी को जिम्मेदारी दी गई है. दोनों के केसों में अलग-अलग कोर्ट ने सजा सुनाई है. सिद्धू को एक साल और दलेर को दो साल की सजा सुनाई गई है.

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू 34 साल पुराने रोडरेज मामले में दोषी पाए गए हैं. पिछले दिनों उन्हें सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली तो पुलिस के सामने सरेंडर करना पड़ा था. बाद में सिद्धू को पटियाला की सेंट्रल जेल भेज दिया गया।

वहीं, पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को 18 साल पुराने मानव तस्करी के केस में पटियाला की कोर्ट ने दोषी पाया और दो साल की सजा सुनाई है. पुलिस ने दलेर को भी पटियाला की सेंट्रल जेल में रखा है. यहां दलेर और सिद्धू को एक ही बैरक में रखा गया है.

जानकारी के मुताबिक, पटियाला जेल में सिद्धू क्लर्क और दलेर मेहंदी मुंशी बनाए गए हैं. हाल ही में सिद्धू ने जोड़ों में दर्द की शिकायत की है. सिद्धू के लिए शुक्रवार को बैरक में एक बेड (तखतपोस ) दिया गया है. उनको जोड़ों में दर्द की शिकायत बनी हुई है. बताते हैं कि सिद्धू का वजन ज्यादा होने से ये शिकायत आ रही है. ऐसे में उठने-बैठने में परेशानी आ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button