छत्तीसगढ़

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में, 2 जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी….

सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षा बलों को निशाना बनाया है। थाना क्षेत्र में स्थित नवीन सुरक्षा कैंप के आउटर कार्डन में तैनात 206 कोबरा बटालियन के जवानों पर 23 दिसंबर की रात लगभग 7:30 बजे नक्सलियों ने फायरिंग की।

जवानों ने तुरंत आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में 206 कोबरा बटालियन के दो जवान घायल हो गए। घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत रवाना किया गया और राहत की बात यह है कि दोनों जवान खतरे से बाहर हैं।

फिलहाल इलाके में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। विस्तृत रिपोर्ट जल्द ही साझा की जाएगी।

Related Articles

Back to top button