(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा केंद्र की मोदी सरकार और ईडी के विरोध में आज 27 जुलाई को कांग्रेस भवन के सामने ” सत्याग्रह ” किया गया ,
इस अवसर पर डी आर ओ योगेंद्र सिंह योगी ने कहा कि कांग्रेस बलिदानी पार्टी है ,जिसने आज़ादी की लड़ाई , और अंग्रेजो को दांतों तले उंगली दबावाइ है वह नरेंद्र मोदी की ईडी सीबीआई या आई टी से नही डरने वाली है।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि कांग्रेस ने अपने फण्ड की राशि इस अखबार को पुनर्जीवित करने के लिए दी है ,जिसने देश की आज़ादी में अहम भूमिका अदा की किन्तु जो लोग 1942 में अंग्रेजो के साथ खड़े थे ,उन्हें आज़ादी की कोई भी यादगार चीजे पसन्द नही है ,उनमे से एक है नेशनल हेराल्ड अखबार।
कांग्रेस पार्टी अपने अतीत को संजोकर रखना चाहती है ताकि आने वाली पीढ़ी अपनी आजादी के गौरवशाली इतिहास को जान सके,
ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और भाजपा ने देश को गुमराह कर रहे है ।
देश की आर्थिकस्थिति ,बेरोजगारी,भ्रष्टाचार विदेशीकर्ज़ ,मुद्रास्फीति,एनपीए सर्वोच्च शिखर में है ,प्रधानमंत्री से देश सम्भल नही रहा है, प्रधानमंत्री चन्द उद्योगपतियो के इशारे पर काम कर रहे है ,जबकि विपक्ष सरकार पर भारी पड़ रहा है ,इसलिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बचाव के मुद्रा अपनेमें विरोधियों को दबा रहे है ,चूंकि राहुल गांधी जी के उदयपुर संकल्प शिविर के भाषण से कि ” मैं किसी से नही डरता न मैं भ्रष्टचार करता ” उसके बाद प्रधानमंत्री और उसकी टीम ने ईडी के माध्यम से श्रीमती सोनिया गांधी जी और राहुल गांधीजी को नोटिस देकर परेशान कर रहे है ,पर कांग्रेस डरने वाली नही है उसका सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेगी ।
महापौर रामशरण यादव ने कहा नरेंद्र मोदी प्रजातांत्रिक मूल्यों का गला घोंट रहे है ,और हम दो हमारे दो की राह पर चल रहे है ,आज युवा सड़क पर ,विपक्ष सड़क पर है ,कर्मचारी सड़क पर है ,चन्द मोदी परस्त को छोड़ दे तो पूरा देश ठगा सा महसूस कर रहा है ,अपनी कमजोरियों से भटकाने के लिए मोदी ये सब हथकण्डे अपना रहा है ।
सत्याग्रह नरेंद्र बोलर,चन्द्रप्रकाश बाजपेयी,राकेश शर्मा,शेख नजीरुद्दीन,ने भी सम्बोधित किया । धरना में डीआरओ योगेंद्र सिंह योगी, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी, महापौर रामशरण यादव,बीआरओ जैतराम खांडे ,शेख नजीरुद्दीन, अभय नारायण राय,भुवनेश्वर यादव,नरेंद्र बोलर,ऋषि पांडेय,जावेद मेमन,सुभाष ठाकुर,अंकित गौरहा,राजेन्द्र साहू,विनोद साहू, तैय्यब हुसैन,चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,राकेश शर्मा,बिरझेराम सिंगरौल,ब्रजेश साहू,शिल्पी तिवारी,तृप्ति चंदा,चित्रलेखा कंस्कार, पूर्णिमा मिश्रा,अन्नपूर्णा ध्रुव,अनुराधा राव,रीता मजूमदार,रानू,पूर्णा चन्द्रा,दिलीप कक्कड़,रामदुलारे रजक,चन्द्रहास केशरवानी,मनोज शर्मा,मिह हफीज, देवेंद्र मिश्रा,रामप्रसाद साहू,देवेंद्र मिश्रा ,रामचन्द क्षत्री,भरत जुर्यनी,महेतराम ,सूर्यमणि तिवारी विनय अग्रवाल आदि उपस्थित थे।