छत्तीसगढ़

दोपहर को अतिक्रमण दस्ता बेजा कब्जा धारियों को  हटाता है…और शाम को ठेला ठप्परधारी फिर सड़क पर, शाम को कार्रवाई करें अतिक्रमण दस्ता

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। इसमें कोई शक नहीं है कि नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी दस्ता सप्ताह में 7 दिन लगातार सक्रिय रह कर सड़क के किनारे और नगर निगम या शासन की जमीन पर बेजा कब्जा करने वालों को हटाने की कार्रवाई किया करता है। बीते 1 सप्ताह से बृहस्पति बाजार से लेकर जेल रोड तक सड़क के दोनों और बेजा कब्जा करने वाले ठेला ठप्परधारियों को हटाने का काम यह निगम का दस्ता कर रहा है।

लेकिन नगर निगम का दस्ता दोपहर को जैसे ही इन्हें भगाकर वापस लौटता है। थोड़ी ही देर बाद बेजा कब्जा धारी फिर सड़क पर कब्जा कर अपनी दुकानें सजा लेते हैं। जानकारों का कहना है कि शाम के समय सड़कों पर बेजा कब्जा अपने चरम पर रहता है।

इसलिए नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते को सुबह की बजाय दोपहर बाद अथवा शाम को बिलासपुर की सड़कों पर अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही को अंजाम देना चाहिए। ऐसा होने पर शाम के समय सड़कों पर बेजा कब्जा कर ठेला ठप्पर लगाकर यातायात में बाधा बनने वाले बेजा कब्जा धारियों को स्थाई रूप से हटाया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button