एनडीपीएस के प्रकरण में फरार महिला आरोपी को किया गिरफ्तार भेजा जेल ,गौरेला पुलिस की कार्यवाही……
(सुहैल आलम) : गौरेला पेंड्रा मरवाही -थाना गौरेला के एनडीपीएस एक्ट में पूर्व में गिरफ्तार नाबालिक आरोपी के द्वारा अपने कथन में बताया था कि वह अपनी मां ललिता चौधरी और अपने बड़ी मां के लड़के मोनू चौधरी के साथ बलांगीर से रवि राठौर और अभिषेक राठौर निवासी गिरवर के कहने पर गांजा लेने उड़ीसा गया था और गांजा लेकर आने के बाद रवि राठौर के कहने पर रेलवे स्टेशन गौरेला में मोनू के साथ किसी अन्य व्यक्ति को गांजा देने गया था. जहां पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया था।
अपचारी बालक के कथन अनुसार आरोपी मोनू चौधरी, रवि राठौर, अभिषेक राठौर को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका था एवं एकमात्र फरार महिला आरोपी ललिता चौधरी की पतासाजी की जा रही थी। इस दौरान सूचना प्राप्त हुई कि महिला आरोपी ललिता चौधरी अपने भाई के घर कोटखाखर्रा में आई हुई है ।
सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी थाना गौरेला ने अपने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत करा कर आरोपी के भाई के घर छापा मारा गया जहां आरोपी ललिता चौधरी मिली जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार की और अपचारी के द्वारा बताए गए कथन को कुबूल किया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।