(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा आज अचानक बिलासपुर जिला न्यायालय के दौरे में पहुंचे। यहां उन्होंने पूरे कोर्ट परिसर का पैदल निरीक्षण कर अधिवक्ताओं से समस्याएं जानी। अधिवक्ताओं ने उन्हें खुलकर अपनी समस्याएं बताई।
चीफ जस्टिस सिन्हा आज शाम जिला न्यायालय पहुंचे। यहां उन्होंने अदालत परिसर का भ्रमण किया। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर वाजपेई ने उन्हें पूरा अदालत घुमाया। इस दौरान न्यायिक अधिकारी भी उनके साथ उपस्थित रहे।
अध्यक्ष चंद्रशेखर वाजपेई ने उन्हें अदालत बनने के समय सन 1909 में लगे पत्थर को दिखाते हुए हेरिटेज बिल्डिंग को दिखाया। साथ ही इसके उन्नयन की मांग की।
इसके साथ ही उन्होंने अधिवक्ताओं के लिए अदालत परिसर में लाइब्रेरी बनवाने की मांग की। लाइब्रेरी के लिए अदालत में संभावित खाली जगह का सुझाव भी अधिवक्ता चंद्रशेखर वाजपेई ने चीफ जस्टिस को दिया।
अधिवक्ताओं ने चीफ जस्टिस के समक्ष वकीलों के लिए व पक्षकारो के लिए पार्किंग की मांग की। चीफ जस्टिस ने एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग, अधिवक्ता कक्ष और सामुदायिक भवन के निरीक्षण के साथ ही विभिन्न कोर्ट रूमाें का भी निरीक्षण किया। इसके बाद चीफ जस्टिस ने न्यायिक अधिकारियों की बैठक ली।