राजनांदगांव

महापौर हेमा सुदेश देशमुख के मुख्यातिथ्य में सरस्वती साइकल योजना से बालिकाएं हुई लाभान्वित, छात्राओं ने साईकल की घंटी बजाकर कहा थैंक्यू कका….

(उदय मिश्रा) : राजनाँदगाँव – शासकीय पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी उच्चतर माध्यमिक शाला राजनांदगांव में आज राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने वाली महत्वकांक्षी योजना सरस्वती सायकल योजना से लाभान्वित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर की प्रथम नागरिक का महापौर हेमा सुदेश देशमुख अध्यक्षता कर रहे शिक्षा विभाग के चेयरमैन पार्षद राजा तिवारी विशिष्ट अतिथि लोक निर्माण विभाग के चेयरमैन पार्षद मधुकर वंजारे सहित राजीव नगर वार्ड के पार्षद एवं अपील समिति सदस्य ऋषि शास्त्री, विद्यालय की प्रचार्या सुनीता खरे की मौजूद रहे। उपरोक्त कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई जिसके पश्चात बालिकाओं ने अतिथियों के स्वागत हेतु स्वागत गीत गायन किया विद्यालय के प्राचार्य सहित शिक्षकों ने अतिथियों का फूल माला से अभिनंदन किया।


ततपश्चात राज्य सरकार की शिक्षा नीतियों को महापौर ने अपनी बातों में रखा वर्तमान में शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित है जिसकी जानकारी बच्चों तक पहुंचाई।
साइकिल वितरण के समय बालिकाओं में काफी उत्साह नजर आ रहा था बालिकाओं ने साइकिल की घंटी बजा कर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया महापौर के करकमलों से 95 बालिकाएं को योजना से लाभान्वित हुई। अंत में स्थानीय वार्ड पार्षद ऋषि शास्त्री ने समस्त अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button