कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने अधिकारियों को भाषा संयम के प्रति दी सख्त हिदायत, इस योजना में बिलासपुर जिले की हुई सराहना
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में दो दिवसीय कलेक्टर कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ हुआ, जिसमें मुख्य सचिव, विभागीय सचिवों, सभी संभागायुक्तों और कलेक्टरों ने भाग लिया।
मुख्यमंत्री ने शासन की योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने पर जोर दिया और सभी फ्लैगशिप योजनाओं में सैचुरेशन के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कार्य करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कुछ जिलों में हुई दुर्व्यवहार की घटनाओं पर कड़ी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को भाषा संयम के प्रति सख्त हिदायत दी। साथ ही, स्थानीय स्तर पर समस्याओं के निपटारे और जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई जन समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करने पर बल दिया। इन विभागों को दिए निर्देश…..
मुख्यमंत्री ने टीबी उन्मूलन के तहत किये जा रहे कार्यों की ली जानकारी
टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में रायपुर और बिलासपुर का अच्छा प्रदर्शन, मुख्यमंत्री ने दोनों जिलों की सराहना की
अन्य जिले भी टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में तेजी लाएं
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में मुख्यमंत्री के निर्देश
पोषण पुनर्वास केंद्र, खैरागढ़ में बेड ऑक्यूपेंसी और क्योर रेट जीरो होने पर मुख्यमंत्री ने जताई नाराज़गी
सभी जिले आयुष्मान पंजीयन आगामी 6 माह में शत प्रतिशत करें
पीएम जनऔषधि के जो केंद्र संचालित नहीं हैं उन्हें शुरू करें
ये सुनिश्चित करें कि मरीजों को जनऔषधि केंद्र स्पष्ट रूप से दिखें
डायलिसिस की सुविधा हर ज़िले में उपलब्ध कराने के निर्देश
कुछ जिलों में साइकिल वितरण में देरी पर जतायी नाराजगी
सुकमा, बलरामपुर में अब तक साइकिल वितरण क्यों नहीं हुआ: मुख्यमंत्री
ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
सत्र शुरू होते ही साइकिल वितरण होना चाहिए
मुख्यमंत्री ने जर्जर स्कूलों पर दिए सख्त निर्देश
स्कूलों की गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा
सम्बंधित ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई करें
गुणवत्ताहीन निर्माण की जांचकर सम्बंधित पर एफआईआर करें
गुणवत्ता से समझौता करने वालों की जेल में जगह होगी
गुणवत्ताविहीन कार्य होने पर रिकवरी भी की जाएगी
कलेक्टर अपने ज़िले में भ्रमण कर स्कूलों का निरीक्षण करें
स्कूल-हॉस्टल की व्यवस्था ठीक करें
पीएम श्री योजना में खैरागढ़ और सारंगढ़ में निर्माण कार्य प्रारंभ न होने पर असंतोष जताया
मुख्यमंत्री ने आदिम जाति विकास विभाग की समीक्षा की
हितग्राहियों को पीएम जन मन योजना का शत प्रतिशत लाभ दिलाएं
वन अधिकार पट्टा के कार्य में कबीरधाम जिले में सुधार की आवश्यकता है
जिस जिले में डिजिटलाइजेशन का कार्य 80 प्रतिशत से कम है वहां तेजी से करें
आश्रम एवं छात्रावास की व्यवस्था दुरुस्त रहे, कलेक्टर स्वयं निरीक्षण करें
छात्रावासों में भोजन मेन्यू के आधार पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें