दिल्ली “एमसीडी” चुनाव में बीजेपी ने लगाया.. “जहां झुग्गी वहां मकान” योजना पर दांव.. चार दिसंबर को वोटिंग 7 को रिजल्ट
(शशि कोन्हेर) : दिल्ली के एमसीडी चुनाव जैसे-जैसे करीब आते जा रहे हैं सियासी हलचल भी उतनी ही तेजी से बढ़ रही है. एक तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने दिल्ली मॉडल के हर तरफ कसीदे पढ़ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी इस मॉडल को काउंटर करने के लिए चल दिया है अपना सबसे बड़ा दांव-केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने दिल्ली में केन्द्र सरकार की तरफ से किए गए कामों को गिनवाया है साथ ही बदलती दिल्ली का पूरा ब्लू प्रिंट भी सामने रखा है।
MCD चुनाव के बीच बीजेपी का बड़ा ऐलान कॉलोनियों और रिहायशी इलाकों के कायाकल्प को लेकर रखा पूरा प्लान हरदीप पुरी बोले- जहां झुग्गी, वहां मकान योजना से 10 लाख लोगों को होगा फायदा, BJP का MCD प्लान..जहां झुग्गी वहां मकान, गौर हो कि चुनाव में 4 दिसंबर को वोटिंग और 7 दिसंबर को नतीजे आने हैं।
इससे पहले केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का तथा उनकी सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया था,एमसीडी चुनाव के लिए प्रीत विहार और अनारकली इलाकों में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हुए ठाकुर ने कहा, ‘केजरीवाल के तीन यार- दारू, घोटाला, भ्रष्टाचार।’
उन्होंने दिल्ली की मस्जिदों के इमाम और मुअज्जिन को केजरीवाल सरकार द्वारा पगार दिये जाने का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि ‘आप’ सरकार तुष्टीकरण की नीति अपना रही है और मंदिरों के पुजारियों, गिरजाघरों के पादरियों एवं गुरद्वारों के ग्रंथियों को वेतन क्यों नहीं दिया जा रहा है।