आठ दिवसीय कार्यक्रम में एक मोहर्रम से लेकर 8 मोहर्रम तक महिलाओं का आयोजन हुआ
बिलासपुर : हर साल की तरह इस वर्ष भी मोहर्रम के मौके पर शोहदाय कर्बला इमामे हुसैन के याद में पिछले कई वर्षों से राजेन्द्र नगर निवासी हाजी सैय्यद आसिफ अली (बबलू) के मकान में आठ दिवसीय कार्यक्रम में एक मोहर्रम से लेकर आठ तक वहीं 20 जुलाई से शुरू होकर 27 जुलाई तक किया गया ।
वहीं इस मौके पर कुरानख्वानी दरूदखानी एवं शीरनी का एतेमाम किया गया साथ ही, नूरी महफ़िल की सदारत हज्जन सुल्ताना अली द्वारा राजेंद्र नगर मोहल्ले की मस्तूरातो (महिलाओं) को एकत्र कर के 39 कुरान शरीफ पारा व 2,52,000 दरूद शरीफ और 1,34,000 कलमा और 84,000 बिस्मिल्लाह एवं अन्य इबादत करते हुए देश प्रदेश शहर गांव कस्बों के लोगो के लिये अमन चैन खुशहाली व प्रदेश में बारिश के लिये दुआएं मांगी गई।
वहीं मोहल्ले की सभी महिलाएं (शमा आपा, हज्जन डाली बेगम, नजमा, रेशमा, नसीमा, रानी, असगरी बेगम, निशा, नसीम, गजाला, गोरी आपा अन्य बुजुर्ग महिलाओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं