(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – जिले में सरकारी स्कूलों का होम एग्जाम का रिजल्ट औसत आया है। इसकी बड़ी वजह है कोरोना के कारण हुआ पढ़ाई का नुकसान। कुछ स्कूलों को छोड़ दें तो ज्यादातर में कक्षा 9 वी और 11 वी के छात्र छात्राएं बडी संख्या में फेल हुए हैं।
हाई स्कूल पहुचने वाले विद्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे बोर्ड एग्जाम फेस करने सक्षम हो जाये। लेकिन इस बरस स्कूलों का होम रिजल्ट देखकर नही लग रहा कि ये बच्चे 10 वी बोर्ड परीक्षा आसानी से क्लियर कर पायेंगे। 9वी क्लास के बाद 11 वी के स्टूडेंड का परफार्मेंस भी औसत पाया गया है।
शहर के एक दर्जन प्रमुख सरकारी हाई स्कूलों से मिला आंकड़ा बताता है कि 9वी क्लास में 55 फीसदी छात्र छात्राएं पास हुए हैं। जबकि 11 वी में चार संकाय के 57 प्रतिशत विद्यार्थी अगली कक्षा में पहुचे है। पता लगा कि कोरोना संक्रमण के कारण पढ़ाई का नुकसान हुआ। बीते बरस भी बिना परीक्षा दिए पास करने की आस लगाए बैठे बहुत से बच्चे स्कूल नही आये।
नतीजा लिखना पढ़ना छोड़ चुके विद्यार्थी ऑफलाइन परीक्षा देने के लिए मानसिक रूप से तैयार नही थे। शिक्षकों की तमाम कोशिश के बाद जो घरेलू रिजल्ट आया है वो संतोषजनक नही कहा जा सकता। कुछ शहरी स्कूल ऐसे भी है जहा बच्चों ने आधी आंसर शीट खाली छोड़ दिया। इसलिए वहां दोनों क्लास में परीक्षा फल 45 फीसदी रहा है।