बिलासपुर

जमीन कब्जा करने के मामले में, सीएमडी कॉलेज के अध्यक्ष संजय दुबे व प्राचार्य संजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज….

बिलासपुर – सीएमडी कॉलेज के बाजू में सैयद मकबूल अली की निजी जमीन है, जिस पर दो अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर विधिवत्त सीमांकन कराकर व नगर निगम से नक्शा पास करवा कर कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, सैय्यद मक़बूल अली ने अपनी निस्तारी के लिये बाजू में अपनी ज़मीन छोड़ी है, जिसे दिनांक 5 जनवरी को सीएमडी कॉलेज के अध्यक्ष संजय दुबे व प्राचार्य संजय सिंह के द्वारा कब्जा किया गया जा रहा था, जिसे मना करने पर संजय सिंह प्राचार्य व संजय दुबे के द्वारा सैयद मकबूल अली के साथ गली गलोच किया गया साथ ही जान से मारने की धमकी दी गयी, तथा सीएमडी के प्राचार्य संजय सिंह व अध्यक्ष संजय दुबे से ज़मीन का पेपर मागने पर सैय्यद मक़बूल अली को जान से मरवाने की धमकी दी गयी, जब कि सैयद मक़बूल अली के द्वारा बताया गया कि यह ज़मीन पर ज़मीन मालिक पिछले 40 साल से क़ाबिज़ रहते चले आये है और पिछले 5 सालो से ज़मीन पर सैयद मक़बूल अली की बाउंड्रीवाल है, जिसे संजय सिंह और संजय दुबे के द्रारा तोड़ कर ज़मीन कब्जा करने का प्रयास किया गया था।

जिसकी सूचना तारबाहर थाने में पूर्व में दी गयी थी, सैय्यद मक़बूल अली के द्वारा विधिवत सीमांकन व नगर निगम से नक़्शा पास करा कर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है, 1 वर्ष पूर्व में भी संजय दुबे व संजय सिंह के द्वारा ज़मीन कब्जा करने का प्रयास किया गया था, जिसकी लिखित सूचना तारबाहर थाने में दी गयी थी संजय दुबे व संजय सिंह अपनी उची पहुँच का फ़ायदा उठा के कोई कार्यवाही नहीं होने दिये. कार्यवाही नहीं होने पर इनके हौसले बुलंद हो गये और दुबारा फिर से ज़मीन में बाउंड्रीवाल बनवा कर ज़मीन कब्जा किया जा रहा था जिसकी सूचना सैयद मकबूल अली के द्वारा तारबहार थाने पर दी गई, जिस पर कार्रवाई करते हुए सीएमडी कॉलेज के प्राचार्य संजय सिंह व अध्यक्ष संजय दुबे के ऊपर एफआईआर दर्ज की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button