छत्तीसगढ़

रायपुर में गौ सेवा आयोग की बैठक में…गौठानो में हरा चारा उपलब्ध कराने सीएम भूपेश बघेल ने दिए निर्देश

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : रायपुर – राज्य के साढ़े आठ हजार गौठानो में पशुओं को चारे एवम पानी की व्यवस्था सुनिश्चित रहनी चाहिए । कोशिश हो कि गर्मी के मौसम में भी चरागाह से हरा चारा उपलब्ध करा सकें । सीएम श्री बघेल ने निवास कार्यालय में राज्य गौ सेवा आयोग के प्रतिनिधियों से चर्चा की।


गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा ने गौरेला पकरिया में दुग्ध प्रसंस्करण इकाई की स्थापना की मांग की। साथ ही शासन की पशुपालको को सहायता देने वाली योजना में बैंको द्वारा जमीन की अनिवार्यता बताकर प्रकरण निरस्त कर परेशान करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जटिल नियम कायदों के कारण पशुपालक/ किसान कई योजनाओं के लाभ से वंचित हो जाते हैं। आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास जी ने उन्हे उत्सवों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को नई पहचान देने के लिए बधाई दी । साथ ही अपने महाराष्ट्र,तेलंगाना और मध्यप्रदेश के दौरे के अनुभव को साझा करते हुए कहा की सभी राज्यों में गौ सेवा के लिए कार्य किए जा रहे हैं किन्तु हमारा राज्य इसमें काफी आगे है। जो उनकी अभी सोच तक सीमित है उसे हम कार्यरूप में परिणत कर चुके हैं। और आयोग के सभी सदस्य निरंतर इस और प्रयासरत हैं। सदस्यों ने अपने दौरे के समय होने वाली परेशानियों से तथा आयोग के कार्यालय भवन की आवश्यकता बताई । जिस पर मुख्यमंत्री जी ने तत्काल निर्देश दिए । उन्होंने सदस्यों से गौठानों का निरंतर दौरा करने कहा और वहा के कार्यों तथा सुविधाओं की जानकारी लेते रहें । कोशिश करें की गोठानो में हरा चारा की व्यवस्था गर्मी के मौसम में भी हो सके । साथ ग्रामीण औधोगिक केंद्र की गतिविधियों में प्रशिक्षण उपरांत गोठान समितियों को भी मार्गदर्शन प्रदान करें । इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने भी कार्ययोजना और प्रशिक्षण के बारे में सदस्यों को अवगत कराया । सदस्य प्रशांत मिश्रा ने गौरेला पकरिया में दुग्ध प्रसंस्करण इकाई की स्थापना की मांग की। साथ ही शासन की पशुपालको को सहायता देने वाली योजना में बैंको द्वारा जमीन की अनिवार्यता बताकर प्रकरण निरस्त कर परेशान करने की जानकारी दी । इस अवसर पर आयोग के उपाध्यक्ष मन्ना लाल यादव ,सदस्य प्रशांत मिश्रा, शेखर त्रिपाठी, पुरुषोत्तम साहू तथा निर्मल दास वैष्णव उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button