सनातन समाज की बैठक में सनातनियों की एकता और धर्म विरोधी कृत्यों के विरोध पर चर्चा हुई…..
(शशि कोन्हेर के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – नूतन चौक स्थित नामदेव भवन में सनातन सेना की बैठक सम्प्पन हुई। यह बैठक संगठन को एक साथ लेकर चलने और एक साथ मिलकर संगठन को मजबूत बनाने के लिए रखी गई थी। सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज सिंह अमेठी, राष्ट्रीय महासचिव डॉ उमेश तिवारी, आदि ने संगठन के बारे में जानकरी दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सनातन सेना संगठन का विस्तार तेजी से हो रहा है और यह संगठन यहां सनातन धर्म संस्कृति और सनातनियों के हित में सदैव तत्पर रहेगा। सनातन धर्म विरोधी कार्यों को देखते हुए उन्हें रोकने के लिए हम क्या कर सकते हैं इस पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए। इसी तरह धर्मांतरण और लवजिहाद जैसी घटनाओं पर सरकार को रोक लगानी होगी। बैठक में मौजूद बबला श्रीवास ने कहा, छत्तीसगढ़ में रोहिंग्या की संख्या दिन ब दिन बढ़ रही है जिसका असर सनातन समाज पर पड़ रहा है।