छत्तीसगढ़

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर, भाजपा नेत्री पर लगा 7 लाख रु. की ठगी का आरोप

(मोहम्मद अलीम) : मुंगेली – जिले के पूर्व जनपद पंचायत सदस्य व सभापित (महिला बाल विकास विभाग मुंगेली) व भाजपा नेत्री प्रभा भास्कर के खिलाफ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगा है। वही पीड़िता ने ठगी करने वाले बीजेपी नेत्री के खिलाफ एसपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सन 2017 में आंगनबाड़ी कार्यकार्त व सहायिका के पद पर आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसमें कार्यकर्ता पद में नौकरी लगाने का झांसा देकर बीजेपी नेत्री, पूर्वजनपद पंचायत सदस्य व महिला एवं बाल विकास विभाग सभापति ग्राम खैरा (सेतगंगा) निवासी प्रभा भास्कर पति शेखर भास्कर ने पीड़िता अनिता अहिरे से (300000) तीन लाख रूपये लिए । इसी प्रकार सुनीता पति रामकुमार द्वारा (230000) दो लाख तीस हजार रूपये एवं शैलबाई नार्गव पति विजेन्द्र नार्गव (160000) द्वारा एक लाख साठ हजार रूपये जनपद पंचायत सभाकक्ष में दिया गया था। लेकिन सालों बीत जाने के बाद भी अभी तक नौकरी नही लग पाया है और ना ही बीजेपी नेत्री द्वारा रूपये वापस किया जा रहा है। वही पैसा वापिस मांगने पर अभद्र व्यवहार किया जाता है। साथ ही परिजनों द्वारा राशि वापस मांगने घर जाने पर झूठे केस में फसाने की धमकी दी जाती है।

Advertisement

वही इस मामले में पुलिस अधीक्षक डी आर आचला द्वारा शिकायत के आधार पर सिटी कोतवाली प्रभारी को तत्काल जांच कर कारवाही के लिए निर्देश दिया गया है। वही एसपी ने आम जनता से अपील किया है कि किसी भी प्रकार की नौकरी रुपये के आधार पर नही बल्कि मैरिड बेस के आधार पर लगता है। अतः किसी भी नेताओं के झांसा में आकर पैसा न देवे। यदि कोई नौकरी लगाने का झांसा देता है तो नजदीकी पुलिस थाना को तत्काल सूचना दे ।

Advertisement

यहां यह बताना लाजमी होगा कि मुंगेली जिले में भोले भाले पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं व युवतियों को नौकरी लगाने के नाम पर पैसा ऐठने वाले कई नेता सक्रिय है। बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से जूझने वाले युवा वर्ग नौकरी की लालच में आसानी से इन लालची और ठग नेताओ के झांसे में आ जाते है और अपनी जमीन, कीमती जेवर बेच कर या कर्ज में पैसा उठाकर नेताओं को पैसा देते है। जिससे इनको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में युवाओ को जागरूक होने और ऐसे ठग नेताओ पर पुलिसिया कार्रवाई की जरूरत समझी जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button