देश

एनडीए संसदीय दल की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा….इधर-उधर कुछ लोग जीते हैं, आप उन्हें भी हरा देंगे


संसद भवन में आज एनडीए संसदीय दल की बैठक के दौरान नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, एकनाथ शिंदे, चिराग पासवान सहित एनडीए के तमाम घटक दलों के नेताओं ने नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन देश के अगले प्रधानमंत्री पद के लिए किया। इस दौरान नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पूरी तरह से आपके साथ हूं। 10 साल में आपने काफी काम किया है। आने वाले समय में जो भी कुछ काम बचा है उसे आप पूरा करेंगे। ऐसा करके आप विरोधियों के लिए कोई जगह नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी जेडीयू नरेंद्र मोदी जी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है। इन्होंने पूरे देश की सेवा की है। हम पूरे तौर पर इनके साथ रहेंगे। लोग बिना मतलब के बात बोल रहे हैं’

नीतीश कुमार ने कहा कि आप अगली बार जब आएंगे तो सब जीत जाएंगे। उन्होंने कहा कि इधर-उधर जो थोड़ा बहुत लोग जीत गए हैं, वह भी हार जाएंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि इन लोगों ने कोई काम थोड़ी किया है। झूठ बोलकर कुछ सीटें पा ली हैं, लेकिन अब आपको फिर मौका मिला है तो फिर से सारी सीट जीतेंगे। अब तो मेरा आग्रह यही है कि जल्दी से आपका काम शुरू हो जाए। आप रविवार को शपथ लेने वाले हैं। मैं तो कहता था कि आज ही शपथ हो जाए। मैं आपका अभिनंदन करता हूं। आपके नेतृत्व में सब लोग काम करेंगे। मैं यही कहूंगा कि हम लोग इनके साथ रहेंगे। नरेंद्र मोदी की बात को मानते हुए हम आगे चलेंगे।

टीडीपी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का अनुमोदन करते हुए उनकी खूब प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मैं करीब 40 वर्षों से राजनीति में हूं। मैंने अभी तक इतना विजनरी लीडर नहीं देखा है। उन्होंने यह भी कहा है कि उन्होंने 10 वर्षों में भारत को बुलंदियों पर पहुंचाया। आगे भी वह ऐसा करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि भारत के पास यह सुनहरा मौका है। भारत सबसे अधिक विकास दर से आगे बढ़ रहा है। आज पूरी दुनिया हमारे तरफ देख रही है। मैं पूरे गर्व के साथ पीएम मोदी के नाम का समर्थन इस महान देश के प्रधानमंत्री के लिए करता हूं। उनकी अगुवाई में सबका साथ, सबका विकास होगा और भारत विकसित देश बनेगा। टीडीपी का रिश्ता भाजपा के साथ बहुत पुराना है। एंटी रामाराव के समय हम एनडीए के साथ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button