भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी में, “टीम INDIA” की जगह “ड्रीम 11” देखकर भड़के फैन्स
(शशि कोन्हेर) : भारतीय क्रिकेट टीम की नई टेस्ट जर्सी काफी कलरफुल नजर आ रही है। एडिडास की नीली पट्टी पहले ही थी और अब ड्रीम11 का लाल लोगो भी जर्सी पर काफी ज्यादा नजर आ रहा है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से खेला जाना है और इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के हेडशॉट शूट के दौरान भारतीय टेस्ट टीम की नई जर्सी सामने आई। इस टेस्ट जर्सी को देखकर फैन्स कुछ खास खुश नजर नहीं आ रहे हैं। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल मैच में भारतीय टीम की जर्सी पर आगे INDIA लिखा था, जो फैन्स को काफी पसंद आई थी। अब INDIA की जगह Dream11 देखकर फैन्स बीसीसीआई से नाराज दिख रहे हैं।
इस सीरीज के साथ ही टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में अपने सफर का आगाज करेगी। एक फैन ने कमेंट में लिखा कि ऐसा लग रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया नहीं ड्रीम11 टीम खेलने उतरेगी।
इंडियन टीम की जर्सी पर भी ड्रीम11 का लोगो लगा हुआ है। भारतीय टीम की इतनी कलरफुल टेस्ट जर्सी आपने शायद ही पहले कभी देखी होगी। भारतीय टीम को वेस्टइंडीज में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, इसके बाद तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज भी खेली जानी है।