बिलासपुर

जिला अस्पताल के पैथोलॉजी लैब में, कई दिनों से बंद है सभी तरह की जांच.. ना डॉक्टरों को चिंता और न स्वास्थ्य मंत्री को… जानिए कौन-कौन सी जांच नहीं हो रही..!

(शशि कोन्हेर के साथ जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर। जिला अस्पताल में मरीजों के साथ जिस तरह इलाज के नाम पर मजाक किया जा रहा है। उसे देखते हुए इस अस्पताल पर ताला लगाकर सभी डॉक्टरों को कंपलसरी रिटायरमेंट में भेज देना चाहिए। इस अस्पताल के 1-1 विभाग में कितनी बार इंतजामी है जो किसी को भी गुस्सा दिला सकती है।

अब बताइए इतने बड़े अस्पताल में स्थित पैथोलॉजी लैब में बायोकेमिस्ट्री से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई जांच नहीं हो रही है। यहां मिली भरोसेमंद जानकारी के अनुसार इस पैथोलैब में ब्लड शुगर,ब्लड यूरिया, सीरम क्रिएटिनिन, सिरम बिलुरुबिन,एसजी ओटीपी, एएलपी, सिरम प्रोटीन, कोलेस्ट्रोल और सोडियम पोटेशियम यूरिक एसिड समेत बायोकेमिस्ट्री से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई जांच नहीं हो रही है।

मतलब साफ है यहां पदस्थ स्टाफ और डॉक्टर मरीजों को उक्त प्रकार की जांच के लिए अपने अपने पसंदीदा नर्सिंग होम में भेज रहे हैं। धन्य है यहां के प्रभारी डॉक्टर और धन्य है छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री। सोचा जा सकता है कि जब संभाग मुख्यालय स्थित जिला चिकित्सालय का ऐसा बेहाल हाल है तो जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों मैं मरीजों की कैसी दुर्गति हो रही होगी..?

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button