बिलासपुर

बिलासपुर की राजनीति में मंगलवार का दिन गोबर और गंगाजल के नाम रहा…..

(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – भाजपा पर अपराधियों को चुनावी टिकट देने का आरोप लगाते हुए काँग्रेस नेताओं ने कहा छत्तीसगढ़ को अपवित्र किया है इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. बाद में एसडीएम के मार्फत भाजपा सांसद अरुण साव के लिए गंगाजल और गोबर भिजवाया.

गंगाजल गोबर बिलासपुर की राजनीति में मंगलवार का दिन गोबर और गंगाजल के नाम रहा कांग्रेस का आरोप है भानूप्रतापपुर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा ने जिस उम्मीदवार को खड़ा किया है उस पर बलात्कार का संगीन आरोप है वह कानून की नजरों में दोषी है ऐसे लोगों को चुनावी टिकट देकर भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ का अपमान किया है इसके विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस भवन से पदयात्रा निकाली और भाजपा के बिलासपुर सांसद अरुण साव को गंगाजल और गोबर भेंट करने पहुंचे. रैली का नेतृत्व कर रहे बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने कहा दागी लोगों को टिकट देना भारतीय जनता पार्टी के पुरानी रवायत है उसने छत्तीसगढ़ की धरती और यहां की लोगों का अपमान किया है ऐसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे इसलिए गंगाजल और गोबर से पवित्र धरा को पवित्र करने सांसद और प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष अरुण साव को गंगाजल और गोबर भेंट करने आए है.

बनाए इससे पहले नेहरू चौक पहुंची कांग्रेस नेताओं ने विकास भवन के पास शुद्धिकरण पूजन किया पुरोहित नहीं मंत्रोचार से यह प्रक्रिया विधि विधान से पूरा कराया गौरतलब है कि इस स्थान पर पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी की हुंकार रैली के दौरान सभा हुई थी इसमें भाजपा सांसद स्मृति ईरानी शामिल हुई थी संसद की सरकारी निवास जा रहे कांग्रेस नेताओं को रोकने यह तगड़ी बैरिकेडिंग की गई थी साथी पुलिस अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button