देश

राष्ट्रपति चुनाव में, सनी देओल और सत्येंद्र जैन समेत 13 सदस्यों ने नहीं डाले वोट

(शशि कोन्हेर) : देश का अगला राष्ट्रपति कौन होगा, ये तय करने के लिए सोमवार को सांसदों और विधायकों ने वोट दिया. देश का 15वां राष्ट्रपति चुने जाने की रेस में NDA की ओर से द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष की ओर से पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा मैदान में हैं. इस चुनाव का रिजल्ट  21 जुलाई को आएगा. रिजल्ट में जो भी उम्मीदवार चुना जाएगा वो 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ लेगा.

सियासी गहमा-गहमी और आरोप-प्रत्यारोपों के बीच राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान पूरा हो चुका है. चुनाव आयोग के मुताबिक, कुल 4809 वोटों में से 4,796 वोट डाले गये. यानी कुल 13 सदस्यों (सांसद और विधायक) ने वोट नहीं डाला. मतलब कुल 99 फीसदी वोटिंग हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य मंत्रियों व सांसदों ने संसद भवन में मतदान किया.

1. अतुल सिंह (जेल में)
2. संजय धोतरे (ICU में)
3. सनी देओल (ऑपरेशन के लिए विदेश में)
4. गजानन कीर्तिकार
5. हेमंत गोडसे
6. फजलुर रहमान
7. सादिक मोहम्मद
8. इम्तियाज जलील

इसके अलावा कुछ विधायकों ने भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट नहीं दिया. इसमें किन-किन के नाम शामिल हैं देखिए-

1. हरियाणा से जेजेपी MLA नैना सिंह चौटाला (विदेश में हैं)
2. राजकुमार राउत (भारतीय ट्राइबल पार्टी, राजस्थान)
3. भंवर लाल शर्मा (कांग्रेस, राजस्थान)
4. सत्येंद्र जैन (AAP, दिल्ली, जेल में बंद)
5. हाजी युनूस (AAP, दिल्ली)

चुनाव आयोग ने बताया कि छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, केरल, कर्नाटक, एमपी, मणिपुर, सिक्किम, तमिलनाडु और पुडुचेरी में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 100 फीसदी वोटिंग हुई.

राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग संपन्न होने के बाद राज्य सभा के महासचिव पीसी मोदी ने बताया कि संसद भवन में कुल मतदान 99.18% हुआ. 736 निर्वाचकों (संसद के 727 सदस्य और विधान सभा के 9 सदस्य) में से 730 निर्वाचकों (संसद के 721 सदस्य और विधान सभा के 9 सदस्य) ने अपना वोट डाला.

बता दें कि राष्ट्रपति पद के लिए NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के बीच मुकाबला है. लेकिन द्रौपदी मुर्मू के जीतने के आसार हैं. अब 21 जुलाई को नतीजे आ जाएंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button