देश

यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ चला रहे हैं कंगारू कोर्ट…महबूबा मुफ्ती ने किया तंज..!

(शशि कोन्हेर) : पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि वो एक कंगारू कोर्ट चला रहे हैं, जहां रोज अल्पसंख्यकों की इमारतों को बुलडोजर से गिराया जा रहा है।

महबूबा मुफ्ती का ये बयान कानपुर विकास प्राधिकरण की ओर से शनिवार को कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी के एक करीबी की बहुमंजिला इमारत को बुलडोजर से ध्वस्त करने के बाद आया।



महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा कि ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कोई कंगारू कोर्ट चला रहे हैं, जहां अल्पसंख्यकों की इमारतों को नियमित रूप से ध्वस्त किया जाता है। घर जीवन बर्बाद हो जाते हैं….दुर्भाग्य से न्यायपालिका मौन रहकर देखती रहती है। क्या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोष जताया जाएगा, तब भारत सरकार इस बारे में अपने रुख में बदलाव करेगी?

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button